टेली सॉफ्टवेयर का इतिहास – Tally History in Hindi?

 टेली सॉफ्टवेयर का इतिहास – Tally History in Hindi?

Tally सॉफ्टवेयर को वर्ष 1981 में श्याम सुंदर गोयनका तथा उनके पुत्र भारत गोयनका द्वारा तैयार किया गया था.

इस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के तैयार करने के पीछे एक मुख्य उद्देश्य यह था कि उस समय श्याम सुंदर गोयनका एक कंपनी के मालिक थे. यह कंपनी प्लांट तथा टैक्सटाइल मिलों के कच्चे माल तथा मशीनों के पुर्जो  की आपूर्ति करती थी. उस दौरान श्याम सुंदर जी एक ऐसा सॉफ्टवेयर की तलाश में थे जो उनकी कंपनी में एकाउंटिंग के कार्यो को पूरा कर सके.

उसके बाद उन्होंने अपने पुत्र भारत गोयनका के साथ सॉफ्टवेयर के विचार को साझा किया. भारत गोयनका जिन्होंने गणित में स्नातक (Math Graduate) शिक्षा प्राप्त की थी. उनके पिता ने उन्हें ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कहा जो उनकी कंपनी में वित्तीय कार्यों का प्रबंधन कर सके.https://www.blogger.com/blog/page/edit/8108647908513456665/3825684814991120776

इस प्रकार अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का पहला वर्जन लॉन्च किया. हालाँकि यह MS-DOS एप्लीकेशन के रूप में कार्य करता था. इस Version को “प्युट्रॉनिक्स” नाम दिया गया जिसमें केवल कुछ सीमित फ़ीचर्स ही मौजूद थे.

वर्ष 1999 में कंपनी ने इस नाम को औपचारिक रूप से बदलकर Tally Solutions रख दिया. वर्ष 2006 में कंपनी ने Tally 8.1 तथा Tally 9 Version लॉन्च किए गए. 2009 में Tally Solution ने Tally ERP 9 बिज़नेस मैनेजमेंट सोलुशन के रूप में लॉन्च किया.

साल 2015 में Tally Solution ने टैक्सेशन तथा कंप्लायंस फ़ीचर्स के साथ Tally ERP 9 5.0 Version लॉन्च किया. तथा हाल ही में कंपनी द्वारा अपडेटेड GST (गुड्स एंड सर्विस टेक्स्ट) अनुपालन सॉफ्टवेयर लॉन्च हैं.

https://ansarishifa12.blogspot.com/p/tally-what-is-tally-in-hindi_16.html

टेली सॉफ़्टवेयर के मुख्य फ़ीचर्स – Key Features of Tally in Hindi?

Tally मल्टी-यूज़र सॉफ्टवेयर है अर्थात एक Tally सॉफ्टवेयर में कई यूजर्स काम कर सकते हैं. जिससे नए यूज़र को किसी विशेष कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता नहीं होती है.

टेली सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी तथा इस सॉफ्टवेयर की कार्य-प्रणाली को सीखने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी में अकाउंटिंग कार्य हेतु नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है अर्थात विद्यार्थी भी बिना ग्रेजुएशन की डिग्री के टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस क्षेत्र ने कई प्रकार फ्रीलॉसिंग जॉब लोगों को उपलब्ध करने में मदद की है. फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंस एडवाइजर, पब्लिक अकाउंटेंट आदि और आजकल लगभग सभी कंपनियों को एक अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है जो उचित रूप से खातों को चला सकें.

टेली Easy-to-Use सॉफ्टवेयर है. टैली सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन तथा विकसित किया गया है जिससे दैनिक जीवन में तथा बिजनेस में वित्तीय क्रियाकलापों को व्यवस्थित किया जा सके.

अधिकतर कंपनियां पैसों के लेन देन का रिकॉर्ड रखने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग करती हैं, जिससे जाहिर होता है कि आने वाले समय में Tally की मांग बढ़ती ही जाएगी.

इस प्रकार के अनेक महत्वपूर्ण एकाउंटिंग फ़ीचर्स Tally सॉफ्टवेयर में होते हैं. तथा प्रत्येक नए वर्जन के साथ Tally के फ़ीचर्स भी अपग्रेड होते रहते हैं.

https://www.blogger.com/blog/page/edit/8108647908513456665/251833487202398088

2 Tally Education Certified कोर्स करें

टेली सॉल्युशन द्वारा टेली सिखाने की व्यवस्था भी की गई है. यदि आसपास टेली सॉल्युशन द्वारा सर्टिफाइड संस्थान है तो आप यहां से भी टेली कोर्स में एडमिशन लेकर टेली अकाउंटिंग सीख सकते है.

टेली अकाउंटिंग कोर्स टेली एजुकेशन द्वारा करवाया जाता है और कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है. जिसका इस्तेमाल आप टेली जॉब लेने के लिए कर सकते है और भावी एम्पलोयर को अपनी टेली अकाउंटिंग साबित कर सकते है.


आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको टेली सॉफ़्टवेयर की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि टेली क्या होती हैं? टेली के कुछ मुख्य फीचर्स तथा टेली कैसे सीखते है? इन सभी के बारे में जाना है. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

https://www.blogger.com/blog/page/edit/8108647908513456665/3825684814991120776

आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी टेलि के बारे में जानकारी मिल जाएं. और कुछ समझ नहीं आया है या फिर कोई सवाल रह गया है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.https://www.blogger.com/blog/page/edit/8108647908513456665/3905322587776119676

Comments

  1. Thank you very much for giving us so much information ☺️

    ReplyDelete
  2. Very very good 😊😊💖💖👌👍

    ReplyDelete

Post a Comment